Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

फर्जी निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, एक करोड़ की धोखाधड़ी का खुलासा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। थाना हाफिजपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह फर्जी कंपनियों के माध्यम से लोगों को गेमिंग एप और शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से नकदी, मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज और एक अवैध हथियार बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के नागरिकों को शिकार बना चुके हैं। प्रारंभिक जांच में 11 पीड़ितों से करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है, जबकि 39 अन्य लोगों से भी संपर्क कर ठगी की पुष्टि की जा रही है।



गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरीश निवासी ब्रजनाथपुर, जुनैद निवासी मोहल्ला चाहकमाल (हापुड़), और विशाल निवासी आर्यनगर (गाजियाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को ब्रजनाथपुर नहर पुल के पास से पकड़ा।

ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले खुद को किसी फर्जी फर्म से जुड़ा हुआ बताते थे। फिर गेमिंग एप और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर आम लोगों को झांसे में लेते थे। मुनाफे का लालच देकर उनका चालू खाता खुलवाते थे और फिर फर्जी फर्म के अकाउंट में पैसे जमा करवाते थे। लेनदेन को छिपाने के लिए वीपीएन और फर्जी पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल किया जाता था।



आपराधिक रिकॉर्ड भी उजागर

पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से कर्नाटक के मंगलूरु साइबर थाने में मामला दर्ज है। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है।

बरामद सामग्री:

* नगद राशि

* तीन मोबाइल फोन

* बैंक पासबुक व चेकबुक

* एक अवैध असलाह

* अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

थाना प्रभारी मनीष चौहान और साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक प्रबल कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को साइबर अपराध पर एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।