Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

फोन पर झांसा देकर युवक से 17 हजार रुपये की ठगी, पुलिस को दी तहरीर


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। नगर के मोहल्ला चटाई वाला निवासी एक युवक को फोन पर झांसा देकर 17 हजार रुपये की चपत लगा दी गई। पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।

युवक अंकुश ने पुलिस को बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उनके पिता का परिचित बताते हुए कहा कि उसने कुछ समय पहले उनके पिता से दो हजार रुपये उधार लिए थे, जो अब वह वापस करना चाहता है।



💻 क्यूआर कोड के जरिए फंसाया जाल में

आरोपी ने अंकुश से डिजिटल पेमेंट ऐप का क्यूआर कोड मांगा और कुछ ही देर में ₹19,000 ट्रांसफर होने का फर्जी मैसेज भेज दिया। इसके बाद आरोपी ने कॉल कर कहा कि गलती से ज्यादा पैसा चला गया है, और ₹17,000 वापस भेजने की मांग की।

भरोसे में आकर अंकुश ने बताए गए खाते में ₹17,000 ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब पूरा मामला समझ में आया तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।



👮 पुलिस कर रही जांच

पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

⚠️ सावधान रहें: ऐसे मामलों में यह रखें ध्यान


* किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर निजी जानकारी साझा न करें।
* क्यूआर कोड या यूपीआई आईडी भेजने से पहले पुष्टि अवश्य करें।
* संदिग्ध लेन-देन की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें।