Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कमेटी की रकम हड़पने का आरोप, महिला ने मांगी कार्यवाही


HALCHAL INID NAEWS

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ की रहने वाली एक महिला ने गांव की ही एक अन्य महिला पर कमेटी की 50 हजार रुपये की राशि हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता मदीना का कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करती हैं। बेटी की शादी के लिए उन्होंने गांव की एक महिला के पास कमेटी में 50 हजार रुपये जमा किए थे। समय पूरा होने के बाद जब उन्होंने अपनी रकम मांगी तो आरोपी महिला ने पैसा लौटाने से साफ इनकार कर दिया।



मदीना का कहना है कि उन्होंने यह रकम बड़ी मुश्किलों से जोड़ी थी, लेकिन अब उन्हें धोखा मिल रहा है। उन्होंने थाने में दी तहरीर में आरोपी महिला को नामजद करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

🕵️‍♂️ पुलिस ने शुरू की जांच

स्थानीय पुलिस ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।