Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पारिवारिक लाभ योजना में हापुड़ पिछड़ा, सैकड़ों गरीब परिवार अब भी इंतजार में


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। आर्थिक संकट से जूझते जरूरतमंद परिवारों के लिए शुरू की गई राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जनपद में कागजों तक ही सिमटती नजर आ रही है। योजना के तहत बड़ी संख्या में आवेदन आने के बावजूद बहुत कम लोगों को इसका लाभ मिल पाया है।

सत्यापन की धीमी रफ्तार के चलते जिले को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में भी झटका लगा है और अगस्त माह में हापुड़ प्रदेश में 74वें स्थान पर पहुंच गया।


📌 अब तक का आंकड़ा

* कुल आवेदन प्राप्त हुए: 1173
* स्वीकृत हुए: 433
* अस्वीकृत: 332
* अब भी लंबित हैं: 408
* इनमें से करीब आधे आवेदन तय समय सीमा पार कर चुके हैं, लेकिन सत्यापन अब तक अधूरा है।

विभाग की ओर से अब तक केवल 134 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी गई है, जबकि शासन की ओर से योजना के लिए ₹1.20 करोड़ का बजट स्वीकृत किया जा चुका है। जिले को 40.20 लाख रुपये की राशि जारी की गई, लेकिन अब तक महज कुछ लोगों तक ही मदद पहुंच सकी है।


📉 रैंकिंग में गिरावट
जुलाई में हापुड़ की प्रदेश में 65वीं रैंक थी, जो अगस्त में गिरकर 74वें स्थान पर पहुंच गई। जिले को प्रदर्शन के आधार पर 10 में से 0 अंक मिले हैं। यह दर्शाता है कि योजना के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन की पकड़ कमजोर रही है।

🗣️ अधिकारियों की सफाई

जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया—

"अगस्त में कुछ तकनीकी और प्रक्रिया संबंधी कारणों से सत्यापन कार्य समय से पूरा नहीं हो पाया। अब सितंबर में सभी लंबित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।"