HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। कोतवाली क्षेत्र के गांव नानपुर में बुधवार शाम उस समय दहशत फैल गई जब बाजार में बाल कटवाने आए एक युवक पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई। हमलावर ने युवक को निशाना बनाते हुए करीब आठ राउंड गोलियां चलाईं, लेकिन युवक किसी तरह मौके से भागकर बच निकला। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित युवक शिवम, जो मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के गांव भडौली का निवासी है, ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार शाम करीब छह बजे नानपुर के बाजार में एक सैलून पर बाल कटवाने पहुंचा था। वह दुकान के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसी के गांव के तीन युवक बाइक से वहां पहुंचे।
शिवम का आरोप है कि बाइक सवार युवकों में से एक उसके पास आया और बिना किसी बात के गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। युवक ने जान बचाने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन हमलावर ने उस पर लगातार फायर करते हुए लगभग आठ गोलियां चलाईं।
गोलियां चलने से बाजार में भगदड़ मच गई। आरोपी युवक अपने साथियों के साथ हवाई फायर करते हुए बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार, पूरी घटना नजदीकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
📌 मुख्य बातें:
* बाल कटवाने आए युवक पर पिस्टल से की गई फायरिंग
* हमलावर ने चलाईं करीब 8 गोलियां, युवक सुरक्षित
* बाजार में मचा हड़कंप, हवाई फायरिंग कर भागा आरोपी
* घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड, पुलिस जांच में जुटी
Social Plugin