HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। रोडवेज डिपो की 20 बसें आगामी माह से संचालन से बाहर हो जाएंगी। ये सभी बसें दस साल की निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर चुकी हैं, जिसके चलते इन्हें नियमानुसार कबाड़ घोषित किया जाएगा। बसों के रूट से हटने पर कई मार्गों पर यातायात प्रभावित होने की आशंका है, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।
डिपो प्रशासन का कहना है कि बसों की संख्या कम जरूर होगी, लेकिन कोशिश रहेगी कि रूटों पर पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराए जाएं। डिपो में अभी भी कुछ अतिरिक्त बसें मौजूद हैं, जिन्हें जरूरत के अनुसार चलाया जाएगा।
चालक-परिचालकों की भी कमी
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि चालक और परिचालकों की पहले से ही कमी बनी हुई है, जिसके चलते लगभग 30 बसें नियमित संचालन नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में जो कर्मचारी कबाड़ हो रही बसों पर तैनात हैं, उन्हें अन्य बसों पर लगाया जाएगा ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग हो सके।
यात्रियों को हो सकती है परेशानी
डिपो की 20 बसें हटने के बाद कुछ रूटों पर फेरे कम हो सकते हैं। इससे यात्रियों को समय पर बस न मिलने या अतिरिक्त भीड़ जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डिपो प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर रहा है।
Social Plugin