Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गन्ना किसानों को नवरात्र में राहत, चीनी मिलों ने किया 14.70 करोड़ रुपये का भुगतान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले के गन्ना किसानों को नवरात्र के पर्व पर राहत की सौगात मिली है। सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिलों ने गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को कुल 14.70 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

मिल प्रबंधन ने दावा किया है कि दीपावली से पहले और अधिक भुगतान किया जाएगा। हालांकि दोनों मिलों पर अभी भी किसानों की 200 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारी शेष है।



दोनों मिलों ने कितना किया भुगतान?

* सिंभावली चीनी मिल ➝ ₹10.20 करोड़

* ब्रजनाथपुर चीनी मिल ➝ ₹4.50 करोड़

👉 कुल भुगतान ➝ ₹14.70 करोड़

यह भुगतान पेराई सत्र 2024-25 के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में भेजा गया है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही और राशि जारी की जाएगी।

इतनी अवधि तक का हो चुका है भुगतान

* सिंभावली मिल ➝ 31 जनवरी 2025 तक

* ब्रजनाथपुर मिल ➝ 23 जनवरी 2025 तक

वर्तमान में:

* सिंभावली पर बकाया ➝ ₹159.64 करोड़

* ब्रजनाथपुर पर बकाया ➝ ₹62.90 करोड़

👉 कुल बकाया ➝ ₹222.54 करोड़



आईआरपी ने किसानों से की संयम की अपील

हाल ही में सिंभावली शुगर मिल को लेकर बिक्री की चर्चाओं ने किसानों में चिंता बढ़ा दी थी। इस पर आईआरपी (इनसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोफेशनल) अनुराग गोयल ने साफ किया है कि मिल बिकने की खबरें अफवाह हैं।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा,

“किसान धैर्य रखें, भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। नवरात्र में 14.70 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, और आने वाले समय में और अधिक राशि भेजी जाएगी।”



किसानों की उम्मीदें दीपावली से पहले बड़े भुगतान पर

गन्ना किसानों का कहना है कि आंशिक भुगतान से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन पूरे बकाया का भुगतान जल्द हो, यही अब उनकी मुख्य मांग है। किसानों को उम्मीद है कि दिवाली से पहले शेष भुगतान का कुछ हिस्सा और जारी किया जाएगा, ताकि वे भी पर्व का उल्लास सही मायने में मना सकें।