HALCAL INDIA NEWS
हापुड़। गोरखपुर रेलखंड पर चल रहे तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों के संचालन पर व्यापक असर पड़ा है। मंगलवार को कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलीं, जबकि सत्याग्रह एक्सप्रेस को पूरी तरह रद्द करना पड़ा।
इस तकनीकी कार्य के चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। त्योहारों के मौसम में ट्रेनों की अनियमितता ने स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा दिया।
त्योहार स्पेशल ट्रेन 9 घंटे पीछे
त्योहार के मद्देनजर चलाई जा रही जोगबनी–आनंद विहार स्पेशल ट्रेन मंगलवार को करीब 9 घंटे की देरी से हापुड़ स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन की देरी के कारण कई यात्रियों की कनेक्टिंग ट्रेनों और समयबद्ध कार्यक्रमों पर असर पड़ा।
अन्य ट्रेनों की स्थिति भी रही प्रभावित
गोरखपुर रेलखंड पर ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से न केवल त्योहार स्पेशल, बल्कि अन्य कई नियमित ट्रेनें भी विलंब से चलीं:
* गरीब रथ एक्सप्रेस (सहरसा–अमृतसर) – 3 घंटे देरी
* अवध असम एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़–लालगढ़) – 1 घंटे 30 मिनट
* नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज संगम–सहारनपुर) – 1 घंटे 20 मिनट
* मेमू ट्रेन (मुरादाबाद–गाजियाबाद) – 2 घंटे 30 मिनट
* बुलंदशहर–तिलक ब्रिज शटल पैसेंजर – 30 मिनट
* मेरठ–खुर्जा पैसेंजर ट्रेन – 30 मिनट
रेल प्रशासन की सफाई
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी कि, "गोरखपुर रेलखंड पर तीसरी लाइन डाली जा रही है, जिससे कुछ दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जैसे ही यह कार्य पूरा होगा, ट्रेनें फिर से अपने निर्धारित समय पर चलने लगेंगी। यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा है।"
ब्लॉक अवधि 28 सितंबर तक
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि 22 से 28 सितंबर तक गोरखपुर रेलखंड में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। इस अवधि में कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, डायवर्ट या विलंबित रहेंगी।
त्योहारों में यात्रियों को झेलनी पड़ रही दिक्कत
त्योहारों के मद्देनजर जहां यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं ट्रेनों की अनियमितता ने उनकी यात्रा को मुश्किल बना दिया है। स्टेशन पर घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने रेलवे से जल्द व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin