HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक रूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। शासन की स्वीकृति के बाद अब जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में कुल छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे।
इन अत्याधुनिक ओटी के निर्माण पर करीब 3.64 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपीसिडको) को सौंपी गई है। संबंधित प्रक्रिया के तहत टेंडर जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
पुरानी व्यवस्थाओं में होगा सुधार
फिलहाल जिले के कुछ अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर मौजूद हैं, लेकिन अधिकतर जगहों पर सुविधाएं काफी पुरानी और सीमित हैं। जिला अस्पताल में ओटी अपेक्षाकृत नई है, लेकिन सीएचसी में अब भी पुराने ढर्रे की व्यवस्थाएं चल रही हैं। ऐसे में मॉड्यूलर ओटी बनने से न सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधरेगा, बल्कि गंभीर मरीजों को जिले में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा।
टेंडर में अनुभव को दी जा रही प्राथमिकता
यूपीसिडको द्वारा जारी टेंडर में स्पष्ट किया गया है कि निर्माण कार्य के लिए वही फर्म पात्र मानी जाएगी, जिसे सरकारी अस्पतालों, सीएचसी, ट्रॉमा सेंटर या क्रिटिकल केयर यूनिट जैसी परियोजनाओं में कार्य करने का अनुभव हो। गुणवत्ता और समयबद्ध कार्य को लेकर भी सख्त शर्तें रखी गई हैं।
मरीजों को नहीं जाना होगा बाहर
मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि, “जिले में छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाए जाने की योजना से आमजन को लाभ मिलेगा। अब गंभीर सर्जरी के लिए मरीजों को मेरठ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा हापुड़ में ही उपलब्ध हो जाएगी।”
Social Plugin