HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में डेंगू का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को शहर के अलग-अलग मोहल्लों से तीन नए डेंगू संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 19 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में फैली गंदगी और रुके हुए पानी के चलते मच्छरों के पनपने के हालात बन रहे हैं। बीते दिनों विभाग की जांच टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में 48 स्थानों पर मच्छरों के लार्वा मिलने की पुष्टि की, जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
बुखार के मरीजों पर नजर, लक्षणों की निगरानी बढ़ी
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार से पीड़ित मरीजों की सतर्क निगरानी की जा रही है। पिछले सप्ताह बुखार के संदिग्ध 15 मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से तीन की डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों मरीजों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है और उनके घरों में भी कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया है।
लोगों को जागरूक करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग
डॉ. कुमार ने बताया कि विभाग की टीमें लोगों को घर के आसपास साफ-सफाई बनाए रखने और पानी जमा न होने देने की सलाह दे रही हैं। लार्वा की संभावनाओं वाले स्थानों की पहचान कर नियमित रूप से सफाई और फॉगिंग कराई जा रही है।
वायरल के मरीजों में भी इजाफा, बच्चों पर विशेष ध्यान देने की सलाह
सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण वायरल बुखार के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। मरीजों में प्लेटलेट्स में गिरावट, मांसपेशियों में दर्द, थकान और चक्कर आने जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। वहीं, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समरेंद्र राय ने बताया कि बच्चों में बुखार के साथ-साथ डायरिया के लक्षण भी बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों को खानपान और स्वच्छता को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
✅ डेंगू के लक्षण, जिन पर रखें नजर
* तेज बुखार का अचानक आना
* सिर और आंखों के पीछे दर्द
* मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
* शरीर पर चकत्ते
* लगातार उल्टी और कमजोरी
गंभीर स्थिति में दिख सकते हैं ये लक्षण:
* पेट में तेज दर्द
* सांस लेने में दिक्कत
* मसूड़ों या नाक से रक्तस्राव
* अत्यधिक थकावट
📢 सावधानी ही बचाव
* पानी को जमा न होने दें
* कूलर, टंकी और बर्तन की नियमित सफाई करें
* पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें
* मच्छरदानी और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें
* स्वास्थ्य विभाग की अपील: बुखार होने पर स्वयं इलाज न करें, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं।
Social Plugin