Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

धीरखेड़ा में जलनिकासी को लेकर संयुक्त टीम करेगी सर्वे, व्यापारियों ने जताई नाराजगी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिला मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित व्यापार बंधु व उद्योग बंधु समिति की बैठक में पुराने मुद्दों के समाधान न होने पर व्यापारियों और उद्यमियों ने नाराजगी जाहिर की। खासकर धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो समस्याएं लंबे समय से उठ रही हैं, उनके समाधान अब तक क्यों नहीं हुए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और जिला पंचायत के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर जलनिकासी व्यवस्था का तकनीकी सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए।



एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र में सड़क व नाले की हालत पर उठे सवाल

बैठक के दौरान एमजी रोड औद्योगिक क्षेत्र की बदहाल सड़क और नाला निर्माण कार्य को लेकर भी उद्यमियों ने चिंता जताई। CDO ने इस पर यूपीसीडा के वरिष्ठ प्रबंधक को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पार्किंग समस्या भी रही चर्चा में

संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने शहर में पार्किंग की समस्या को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि बाजारों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है।

बैठक में उपायुक्त उद्योग अलका वर्मा ने विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं, सभी एसडीएम, परियोजना अधिकारी, आबकारी, खाद्य सुरक्षा, पुलिस, नगर निकाय और अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।

CDO ने स्पष्ट किया कि अगली बैठक से पहले व्यापारियों व उद्योगपतियों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं का समाधान हर हाल में किया जाए।