Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

चीन के मांझे की चपेट में आया मोपेड सवार, गर्दन पर 15 टांके लगे


HALCHAL INDIA NEWS

कुचेसर चौपला। बाबूगढ़ छावनी के पास गुरुवार शाम को एक युवा मोपेड सवार अचानक ऊपर से लटके हुए चीन के मांझे की चपेट में आ गया। घायल को आनन‑फानन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी गर्दन में 15 टांके लगाए।

घटना शाम करीब सात बजे तब हुई जब रसूलपुर बहलोलपुर निवासी राहुल बाबूगढ़ छावनी से घर लौट रहा था। नीलकंठ फार्म हाउस के समीप पार होने के दौरान ऊपर से बिछा मांझा गर्दन के पास आकर फंस गया, जिससे मोपेड फिसल गई और युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। भीड़ ने तुरंत उसे उठाकर पास के नर्सिंग होम पहुंचाया।



मेडिकल टीम का कहना है कि घाव गहरा था इसलिए टांके दोगुने (डबल) लगाने पड़े। घायल का हाल फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है और उसकी आगे की चिकित्सा जारी है।

स्थानीय थाना प्रभारी एसआई शिवशंकर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और घायल की मदद करवाई। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मांझे से कटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे खतरनाक मांझों की बिक्री और उपयोग पर प्रशासन सख्ती दिखाने को तैयार है।

स्थानीय लोग कहते हैं कि पतंग‑मांझे से होने वाले हादसे बार‑बार सामने आ रहे हैं और इससे बचाव के प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। नागरिकों ने बाजारों में घातक मांझों की बिक्री पर रोक व सख्त निगरानी की मांग उठाई है।