Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

महिला थाने को स्थायी आवास मिलेगा, एडीजी ने भूमि चिन्हित करने के दिए निर्देश


HALCHAL INNDIA NEWS

हापुड़। मिशन शक्ति 5.0 को सक्रिय रूप से लागू कराने के मकसद से जिले की महिला थाने को अब अस्थायी भवन छोड़कर स्थायी स्थल पर स्थानांतरित किया जाएगा। बृहस्पतिवार को हापुड़ दौरे पर आए एडीजी भानु भास्कर ने इस संबंध में एसपी को आवश्यक जमीन चिन्हित करने के आदेश दिए हैं।

डायट परिसर में चल रहे अस्थायी कार्यालय का निरीक्षण करते हुए एडीजी ने कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़ी सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए ठोस ढांचे की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला थाना के लिए शहरी क्षेत्र में उपयुक्त जमीन शीघ्र प्रस्तावित कर शासन को भेजी जाए।



मिशन शक्ति की जमीन पर समीक्षा

एडीजी ने मिशन शक्ति 5.0 के क्रियान्वयन की भी संक्षिप्त समीक्षा की और महिला पुलिसकर्मियों से पिछले तीन दिनों में उठाए गए कदमों की रिपोर्ट ली। उन्होंने सभी स्कूलों, कॉलेजों, वार्डों और गांवों तक जागरूकता व सुरक्षा पहल पहुंचाने पर ज़ोर दिया।

प्रशासनिक निर्देश व आश्वासन

एसपी ज्ञानंजय सिंह को निर्देश दिए गए कि वे जमीन के संभावित स्थानों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही एडीजी ने कहा कि महिलाओं के हित में लागू की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर स्तर तक पहुंचे — इसके लिए पुलिस और नागरिक निकायों के बीच समन्वय पर विशेष ध्यान दिया जाए।

प्रमुख बातें — संक्षेप में

  • महिला थाना स्थायी भवन में शिफ्ट करने की स्वीकृति मिली है।

  • एडीजी ने शहरी क्षेत्र में भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए।

  • मिशन शक्ति 5.0 गतिविधियों की समीक्षा कर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश।

  • महिला पुलिसकर्मियों से हाल की कार्रवाइयों की रिपोर्ट ली गई।