HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। नानपुर गांव स्थित एक सैलून पर बाल कटवाने पहुंचे युवक पर बुधवार शाम तीन युवकों ने अचानक पिस्टल से फायरिंग कर दी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित युवक किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा। पुलिस ने तीन नामजद हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
मेरठ जनपद के किठौर क्षेत्र के भडौली गांव निवासी शिवम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह बुधवार की शाम नानपुर गांव में स्थित एक सैलून पर बाल कटवाने आया था। उसी दौरान उसी के गांव के रहने वाले वीनीत, रोबिन और राहुल बाइक से वहां पहुंचे।
शिवम के अनुसार, तीनों ने उससे पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर पिस्टल से लगभग आठ राउंड फायरिंग की। गोलीबारी में वह बाल-बाल बचा। आरोप है कि फायरिंग के बाद तीनों आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Social Plugin