HALCHAL INDIA NEWS
धौलाना। थाना क्षेत्र के देहरा और आसपास के बझेड़ा कला गाँवों में गुरुवार सुबह अचानक सड़क किनारे कुछ पोस्टर लगे पाए गए, जिन पर अंग्रेज़ी में "I Love Mohammad" लिखा था। ग्रामीणों ने यह देख कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रशासन ने पोस्टरों को तुरंत हटवा कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टर बुधवार रात में लगाए गए प्रतीत होते हैं और सुबह लोगों के देखने पर ही मामला प्रकाश में आया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टरों को सुरक्षित कर जांच के लिए ज़ब्त कर लिया है और जिन्होंने ये पोस्टर लगाए हैं, उनके पीछे किसी संगठन या व्यक्तियों की भूमिका है या नहीं — इसकी जांच की जा रही है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि घटना को संवेदनशीलता से लिया गया है और किसी भी तरह के सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि इलाके की शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी गयी है और पोस्टर लगाने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध जानकारी के मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही कहा गया कि सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि कोई तस्वीर या खबर साझा न की जाए, क्योंकि इससे माहौल खराब हो सकता है।
गत दिनों प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसी तरह के पोस्टरों या बैनर्स को लेकर चिंगारी उठी थी; उस पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। फिलहाल धौलाना मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही घटनाक्रम पर विस्तृत जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
Social Plugin