Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अंडरपास निर्माण ने बढ़ाई पिलखुवा की परेशानी, आधा शहर जलमग्न

 


HALCHAL INDIA NEWS 

पिलखुवा। पिलखुवा के परतापुर फाटक पर बन रहे अंडरपास ने शहरवासियों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। रेलवे द्वारा जलनिकासी के रास्ते बंद किए जाने से कई मोहल्लों में पानी भर गया है, वहीं ट्रैफिक डायवर्जन से बाजार और मुख्य मार्गों पर घंटों जाम लग रहा है।

रेलवे फाटक पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते तीन महीने तक मार्ग बंद रहेगा। इसके चलते आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों को शहर में आने के लिए वैकल्पिक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है, जिससे मुख्य सड़कों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।



जलनिकासी बंद, मोहल्लों में घुसा पानी

रेलवे ने अंडरपास निर्माण के दौरान नालों और निकासी पाइपों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, जिससे गढ़ी, संसद रोड, सद्दीकपुरा, प्रहलाद नगर, लखपत की मंढ्या और शुक्लान की मंढैया जैसे मोहल्लों में जलभराव हो गया है।

सबसे अधिक खराब हालत प्रहलाद नगर की बताई जा रही है, जहां गलियों के साथ घरों के अंदर तक पानी भर चुका है। करीब 40 हजार की आबादी प्रभावित है, और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।

रोजाना लग रहा लंबा जाम

रेलवे ने वैकल्पिक मार्ग के तौर पर परतापुर चुंगी, गांधी रोड और पबला रोड से होकर शहर में आने-जाने की व्यवस्था दी है। लेकिन ये रास्ते पहले से ही संकरे, अतिक्रमण और सड़क किनारे खड़े वाहनों से जामग्रस्त रहते हैं। अब ट्रैफिक लोड बढ़ने से हालात और बिगड़ गए हैं।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया तो गांधी रोड और आसपास का इलाका रोजाना कई घंटे जाम से जूझेगा।



प्रशासन और रेलवे के दावे

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि रेलवे से समन्वय कर जलभराव की समस्या का समाधान कराया जा रहा है। बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक सुधारने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा।

वहीं, रेलवे के सेक्शन इंजीनियर विपिन त्यागी ने कहा कि जलनिकासी के लिए पंप सेट लगाए जा रहे हैं, ताकि प्रभावित मोहल्लों से पानी निकाला जा सके।