Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

वेतन भुगतान की मांग को लेकर सिंभावली शुगर मिल में कर्मचारियों ने दिया धरना


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। वेतन और ओवरटाइम भुगतान जैसी लंबित मांगों को लेकर सिंभावली शुगर मिल के कर्मचारियों का सब्र जवाब दे गया। गुरुवार को कर्मचारियों ने मिल परिसर में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मिल प्रबंधन के प्रति नाराजगी जताते हुए यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो काम बंद करने जैसे कठोर कदम भी उठाए जा सकते हैं।



वेतन कटौती और ओवरटाइम भुगतान को लेकर विरोध

कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में प्रबंधन द्वारा की गई कार्रवाई में 106 कर्मचारियों के वेतन से लगभग 20 लाख रुपये की कटौती की गई थी, जो अब तक वापस नहीं की गई है। साथ ही, करीब 550 कर्मचारियों का ओवरटाइम भुगतान भी अधर में लटका है।

धरना दे रहे कर्मचारियों ने इस निर्णय को एकतरफा और अन्यायपूर्ण बताया।

लेबर यूनियन ने उठाई आवाज

शुगर मिल लेबर यूनियन के अध्यक्ष नारायण सिंह ने आरोप लगाया कि मिल का संचालन देख रहे आईआरपी (इनसॉल्वेंसी प्रोसेस के अधिकारी) श्रमिकों के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रबंधन से कई बार बातचीत की गई, लेकिन समाधान नहीं निकला। अब आंदोलन के तहत पहले चरण में कुछ कर्मचारी धरने पर बैठे हैं, और आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।



प्रबंधन से बातचीत की तैयारी

यूनियन अध्यक्ष के अनुसार, शुक्रवार को एजीएम (एचआर) के साथ वार्ता प्रस्तावित है, जिसमें बकाया वेतन और ओवरटाइम भुगतान को लेकर चर्चा की जाएगी। कर्मचारियों को उम्मीद है कि प्रबंधन सकारात्मक रुख अपनाएगा।

धरने में प्रमुख रूप से नरेश चंद, सुरेंद्र, योगेश, अरुण कुमार, सतेंद्र, सुनील चौधरी, हरेंद्र चौधरी और राकेश शर्मा समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रबंधन का पक्ष

मिल के महाप्रबंधक करण सिंह ने कहा कि लेबर यूनियन द्वारा धरने की सूचना मिली है। प्रबंधन का प्रयास है कि सभी वैध मांगों पर चर्चा कर शीघ्र समाधान निकाला जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी।