Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बिना हेल्मेट व नियम उल्लंघन पर 26 वाहनों के चालान, पेट्रोल पंपों पर चला जागरूकता अभियान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे "नो हेल्मेट, नो फ्यूल" अभियान के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए जगह-जगह कार्रवाई की। इस दौरान कुल 26 चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, वहीं कई लोगों को मौके पर ही जागरूक भी किया गया।



परिवहन विभाग ने की कड़ी कार्रवाई

एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश चौबे और पीटीओ आशुतोष उपाध्याय के नेतृत्व में दिल्ली रोड पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक पिज्जा डिलीवरी कंपनी और खाद्य उत्पाद पहुंचाने वाली ऑनलाइन कंपनियों के दोपहिया चालकों को रोका गया।

बिना हेल्मेट वाहन चलाने, गलत पार्किंग करने और अन्य ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती गई। केवल दोपहिया चालकों पर ही नहीं, बल्कि नियमविरुद्ध ढंग से चल रहे ऑटो व टेंपों पर भी जुर्माना लगाया गया।



ये रही कार्रवाई की सूची:

बिना हेल्मेट, गलत पार्किंग व अन्य उल्लंघन – 13 चालान

अवैध व नियमविरुद्ध तरीके से चल रहे ऑटो व टेंपो – 13 चालान

👉 कुल चालान – 26

पेट्रोल पंपों पर भी चला अभियान

अभियान के तहत शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पेट्रोल भरवाने आए लोगों को हेल्मेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के फायदे बताए गए। बिना हेल्मेट आए दोपहिया चालकों को पेट्रोल देने से मना कर दिया गया।



अधिकारियों ने क्या कहा?

एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया कि

“सड़क सुरक्षा को लेकर किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी और लोगों को लगातार जागरूक भी किया जाएगा।”