Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट से दिल्ली रोड और प्रीत विहार इलाके में तीन घंटे बिजली रही बंद


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: शहर के दिल्ली रोड और प्रीत विहार क्षेत्र के लोगों को सोमवार रात अचानक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। तेज गर्मी के बीच रात करीब पौने दस बजे हाईटेंशन लाइन में खराबी आने से दोनों इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। करीब तीन घंटे तक बिजली न होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



उमस भरी रात में छाया अंधेरा

रात को अचानक बिजली जाने से दिल्ली रोड और प्रीत विहार समेत कई इलाकों में अंधेरा छा गया। तेज उमस और गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। कई जगह इन्वर्टर भी जवाब दे गए। लोग बार-बार बिजली बहाल होने की उम्मीद में स्विच चेक करते रहे, लेकिन निराशा ही हाथ लगी।

33 केवी लाइन में आई थी तकनीकी खराबी

बिजली विभाग के अनुसार, प्रीत विहार और दिल्ली रोड बिजलीघर को आनंद विहार बिजलीघर से आपूर्ति होती है। ये दोनों स्टेशन 33 केवी हाईटेंशन लाइन से जुड़े हैं। सोमवार रात इस लाइन का एक तार टूट गया, जिससे फीडरों की आपूर्ति बाधित हो गई। साथ ही, कलक्ट्रेट फीडर की सप्लाई भी प्रभावित रही।



बिजली विभाग ने मौके पर पहुंचकर किया मरम्मत कार्य

सूचना मिलते ही विभागीय टीम सक्रिय हुई और तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आपूर्ति को बहाल किया जा सका।

क्या बोले अधिकारी?

अधिशासी अभियंता आशीष कौशल ने बताया,

“लाइन का तार टूटने से आपूर्ति बाधित हुई थी। मरम्मत के बाद बिजली बहाल कर दी गई है। लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”