Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

आधार संशोधन और नए पंजीकरण के लिए डाकघरों में उमड़ रही भीड़, तीन महीने बाद की मिल रही तारीख

 




HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शहर में आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार कराने के लिए डाकघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। हर सुबह लोग लाइन में लगकर टोकन लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन सीमित संसाधनों के चलते अधिकांश लोग निराश लौटने को मजबूर हैं। स्थिति यह है कि अब प्रधान डाकघर में तीन महीने बाद की तारीख पर ही काम हो पा रहा है।



सुबह होते ही लग जाती है कतार

बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर में हर सुबह लंबी लाइनें लग रही हैं। लोग टोकन के लिए सुबह सात बजे से ही पहुंचने लगते हैं, लेकिन टोकन सीमित संख्या में ही जारी किए जा रहे हैं। जिनका नंबर नहीं आता, उन्हें या तो अगली सुबह जल्दी आने की सलाह दी जाती है या फिर दिसंबर के बाद की तारीख दी जा रही है।

छात्रों के लिए बना बड़ी समस्या

शहर के स्कूलों में छात्रों की अपार आईडी तैयार की जा रही है, जिसके लिए आधार अनिवार्य है। कई छात्रों के आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम या लिंग संबंधी त्रुटियां हैं, जिन्हें ठीक कराने के लिए अभिभावक डाकघरों की दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन भीड़ के कारण काम समय पर नहीं हो पा रहा।



सिर्फ 70 लोगों को मिल रहा नंबर

प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्रवण कुमार ने बताया कि डाकघर में आधार कार्य के लिए केवल एक काउंटर उपलब्ध है, जहां प्रतिदिन अधिकतम 70 आवेदन ही निपटाए जा सकते हैं। इसी कारण लंबी वेटिंग बन गई है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य उप डाकघरों में भी आधार सुविधा उपलब्ध है, लेकिन भीड़ फिर भी कम नहीं हो रही।

लोग परेशान, वैकल्पिक व्यवस्था की मांग

तीन महीने तक इंतजार करना आम लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को लाइन में लगना मुश्किल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने डाक विभाग से अतिरिक्त काउंटर खोलने और प्रक्रिया को तेज करने की मांग की है।