HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। गोरखपुर-गोंडा और गोरखपुर-आनंद नगर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण और तीसरी लाइन बिछाने के काम के चलते रेलवे ने 22 से 27 सितंबर तक मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। हापुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें भी इस कार्य के चलते निरस्त कर दी गई हैं, वहीं कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी। यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
निरस्त ट्रेनें
सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273) — रक्सौल से आनंद विहार:
👉 22 से 27 सितंबर तक रद्द
सत्याग्रह एक्सप्रेस (15274) — आनंद विहार से रक्सौल:
👉 23 से 28 सितंबर तक रद्द
चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (14009) — बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार:
👉 23 और 25 सितंबर को रद्द
चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (14010) — आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी:
👉 22 और 24 सितंबर को रद्द
जनसाधारण एक्सप्रेस (15529) — सहरसा से आनंद विहार:
👉 24 सितंबर को रद्द
जनसाधारण एक्सप्रेस (15530) — आनंद विहार से सहरसा:
👉 25 सितंबर को रद्द
विलंब से चलेंगी ये ट्रेनें
अवध असम एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से लालगढ़):
🔸 22 सितंबर को 90 मिनट
🔸 25 सितंबर को 4 घंटे की देरी
अवध असम एक्सप्रेस (लालगढ़ से डिब्रूगढ़):
🔸 25 सितंबर को 3 घंटे की देरी से रवाना होगी
रेलवे का पक्ष
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर में रेलवे की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण होते ही ट्रेनों का संचालन पूर्ववत शुरू कर दिया जाएगा।

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)


Social Plugin