Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

28 सितंबर को सिंभावली में किसान‑मजदूर स्वाभिमान महापंचायत का आयोजन


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। शहीद‑ए‑आज़म सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर 28 सितंबर को सिंभावली स्थित किसान डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ओर से किसान‑मजदूर स्वाभिमान महापंचायत बुलाई गई है। आयोजन के आयोजकों ने कहा है कि यह सभा किसानों व मजदूरों के मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर उठाने का अवसर होगी।

संस्था के प्रदेश महासचिव चौधरी वीरपाल सिंह और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता एडवोकेट मुकुल कुमार त्यागी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि महापंचायत में देशभर से कई वरिष्ठ नेता और सामाजिक हस्तियाँ शामिल होंगी।



प्रमुख अतिथियों की सूची

आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से ये नाम हैं —

* संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह

* स्वतंत्रता सेनानी लाल बहादुर शास्त्री के नाती संजय नाथ सिंह

* पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह

* पूर्व सांसद राजू शेट्टी

* संयुक्त राष्ट्र स्तर पर कृषि मामलों के सलाहकार डॉ. बी. आर. पाटिल

* वर्ल्ड गोल्ड मेडल विजेता एथलीट डॉ. ऋचा सूद

* किसान नेता सुनील सरदार

* भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश सिरोही

* खाप प्रतिनिधि चौधरी कप्तान (बागपत), विवेक चौहान, तथा अन्य ग्रामीण नेतागण—ब्रजपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह तोमर आदि

आयोजकों का कहना है कि इनके अलावा हजारों किसान और श्रमिक भी महापंचायत में भाग लेंगे और कृषि, मजदूरी, सामाजिक न्याय व ग्रामीण हित से जुड़े मुद्दों पर व्यापक विचार‑विनिमय होगा।



आयोजन का उद्देश्य और आशय

स्थानीय नेताओं ने बताया कि यह सभा न तो राजनीतिक रैली है और न किसी पार्टी की रैली — इसका मकसद किसानों व मज़दूरों के सम्मान और उनकी मूल समस्याओं पर सार्वजनिक चर्चा कर नीतिगत सिफारिशें तैयार करना है। कार्यक्रम में खेती, मजदूरी, भरण‑पोषण, रोजगार और ग्रामीण विकास से जुड़े प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।