Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में चेतावनी: असौड़ा व बैठ गांव में 3 बच्चों में डेंगू की पुष्टि, जिले में केस हुए 19


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़, — जिले के दो गांवों असौड़ा और बैठ में सात से आठ साल के तीन बच्चों में डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित बच्चों के परिजन भी बुखार से पीड़ित पाए गए हैं और उनके नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के डीएमओ डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि असौड़ा से दो और बैठ से एक बच्चे के रक्त के नमूने एलाइज़ा (ELISA) से परखे गए जिनमें तीनों का परिणाम पॉज़िटिव आया है। इस केंद्रित जांच के बाद टीमों ने प्रभावित इलाकों में व्यापक सर्वे कर बुखार के अन्य संदिग्ध मरीज भी चिन्हित किए हैं और उनके सैम्पल लैब भेजे गए हैं।



जिले में अब तक कुल डेंगू के मामले 19 पहुँच गए हैं जबकि मलेरिया के मरीजों की संख्या 10 दर्ज की गई है। सक्रिय निगरानी और नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य टीमों ने संवेदनशील स्थानों पर जाकर मच्छर के लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की — कुल लगभग 80 जगहों पर लार्वा नष्ट किया गया।

डॉ. सत्येंद्र ने नागरिकों से अपील की कि वे घर व आस-पास खड़े पानी को तुरंत साफ़ करें, मच्छरदानी व रिपेलेंट का इस्तेमाल करें और बुखार आने पर तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मी लगातार फॉर्मेशन और नियंत्रण गतिविधियाँ कर रहे हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।


क्या करें — आसान सुझाव

  • घर और छत पर जमा पानी हटाएँ।

  • बाहर रखें तो बाल्टियों/टायर आदि को ढक कर रखें।

  • शाम के समय लंबी बाजू की शर्ट व पैंट पहनें, मच्छरदानी लगायें।

  • बुखार या तेज़ सिरदर्द जैसी शिकायत पर तुरंत डॉक्टर से दिखाएँ।