HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा (हापुड़)। शहर के मुकीमपुर स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र पर शनिवार को तकनीकी सुधार का कार्य किया गया, जिसके चलते कई क्षेत्रों में करीब सात घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक उपकेंद्र से जुड़े मोहल्लों में बिजली पूरी तरह ठप रही।
विद्युत विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उपकेंद्र में वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) और पैनल को बदला गया। यह कार्य निगम की बिजनेस प्लान योजना के अंतर्गत कराया गया है, ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सके।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि पुराने उपकरणों के चलते बार-बार फाल्ट और ट्रिपिंग की शिकायतें आ रही थीं। नए सिस्टम लगने से लोड क्षमता बेहतर होगी और बिजली की समस्या में काफी हद तक राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से पहले ही उपभोक्ताओं को सूचना दे दी गई थी। साथ ही, कार्य में सहयोग करने के लिए आमजन का आभार भी व्यक्त किया गया है।
Social Plugin