हापुड़। नेशनल हाईवे-9 पर अब यातायात पहले से अधिक सुरक्षित और नियंत्रित रहेगा। एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से छिजारसी टोल प्लाजा पर एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना की है। साथ ही सड़क हादसों से निपटने के लिए लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और भारी वाहनों को हटाने के लिए हाइड्रा मशीन भी तैनात कर दी गई है।
अब हाईवे पर हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर
एनएच-9 के हापुड़ जनपद से गुजरने वाले लगभग 45 किलोमीटर लंबे हिस्से पर अब निगरानी और ज्यादा कड़ी हो गई है। इस मार्ग पर कुल 37 स्थानों पर लगे कैमरों को तकनीकी रूप से उन्नत कर दिया गया है। अब ये कैमरे पहले से दोगुनी दूरी (लगभग 100 मीटर) तक स्पष्ट वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं और एक माह से अधिक की रिकॉर्डिंग भी स्टोर कर सकते हैं।
यातायात संचालन पर नजर रखेंगे पुलिसकर्मी
छिजारसी टोल प्लाजा पर बने कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो कैमरों के जरिए हर छोटे-बड़े वाहन की गतिविधि पर नजर रखेंगे। इससे तेज रफ्तार, गलत दिशा में चलने वाले या नियम तोड़ने वाले वाहनों पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।
दुर्घटना के बाद राहत कार्य होंगे तेज
हाईवे पर अक्सर दुर्घटना के बाद भारी वाहनों के फंसे रहने से जाम की स्थिति बन जाती है। इससे निपटने के लिए 30 टन वजनी वाहनों को खींच सकने में सक्षम हाइड्रा वाहन को तैनात किया गया है। यह हादसे के बाद सड़क को शीघ्र खाली कराने में मदद करेगा।
एम्बुलेंस से मिलेगा जीवनरक्षक सहयोग
एनएचएआई ने छिजारसी टोल पर एक एंबुलेंस भी तैनात की है, जिसमें जीवनरक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) मौजूद है। किसी भी हादसे या आपात स्थिति में घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाएगा।
65 करोड़ के प्रस्ताव से और मजबूत होगी निगरानी
एनएचएआई के महाप्रबंधक अमित कुमार शर्मा के अनुसार, गाजियाबाद से मुरादाबाद तक तेज गति से चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से नए कैमरे लगाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। इस कदम से हाईवे पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बढ़ेगी।
Social Plugin