Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पीईटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा: सहारनपुर के अभ्यर्थी ने बनवाए दो एडमिट कार्ड, हापुड़ में रंगेहाथ पकड़ा गया


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की पीईटी परीक्षा में रविवार को हापुड़ में एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। सहारनपुर निवासी एक युवक ने दो अलग-अलग नाम और जन्मतिथि के आधार पर दो प्रवेश पत्र बनवाकर दो स्थानों पर परीक्षा देने की कोशिश की। शनिवार को वह मेरठ में परीक्षा दे चुका था, जबकि रविवार को हापुड़ के डीपीएस स्कूल केंद्र पर दूसरी बार परीक्षा देने पहुंचा। बायोमेट्रिक जांच के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ और मौके पर ही उसे पकड़ लिया गया।

लखनऊ मुख्यालय से आया अलर्ट, केंद्र पर मचा हड़कंप

जैसे ही परीक्षा शुरू होने से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ, लखनऊ से अलर्ट जारी हुआ कि यह अभ्यर्थी पहले ही मेरठ में परीक्षा दे चुका है। अलर्ट मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तत्काल डीपीएस स्कूल केंद्र पर एडीएम संदीप सिंह, एसडीएम ईला प्रकाश समेत अधिकारी पहुंचे। पूछताछ में युवक की पहचान सुनील कुमार प्रजापति पुत्र विजय पाल प्रजापति, निवासी सहारनपुर के रूप में हुई।

दो अलग पहचान और जन्मतिथि से भरे फार्म

जांच में सामने आया कि आरोपी ने दो बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की है। मेरठ में दिए गए परीक्षा पत्र में नाम सुनील कुमार और जन्मतिथि 2 सितंबर 1987 थी, जबकि हापुड़ में वह सुनील कुमार प्रजापति और जन्मतिथि 12 अगस्त 1996 के नाम से परीक्षा देने पहुंचा। यानी दो अलग पहचान और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर परीक्षा में शामिल होने की कोशिश की गई।



एफआईआर की तैयारी, दस्तावेजों की जांच जारी

जिला अधिकारी अभिषेक पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फॉर्म भरा और परीक्षा में दो बार शामिल हुआ। आगे की जांच के बाद संबंधित शिक्षा बोर्डों से भी प्रमाणपत्रों की सत्यता की पुष्टि कराई जाएगी।

परीक्षा की शुचिता को चुनौती

परीक्षा में इस तरह की धोखाधड़ी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि ईमानदारी से तैयारी करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के साथ भी अन्याय है। आयोग और प्रशासन अब ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कह रहा है।