HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। नगर क्षेत्र की पक्का बाग मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बंदरों के एक झुंड ने एक बुजुर्ग किराना व्यापारी पर हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और तेज था कि व्यापारी नीचे गिर पड़े और घायल हो गए। घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुकान खोलते समय हुआ हादसा
घटना आर्यनगर निवासी आनंद प्रकाश अग्रवाल के साथ घटित हुई, जिनकी पक्का बाग मंडी में वर्षों पुरानी किराने की दुकान है।
* रोज की तरह वे सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे और सामान व्यवस्थित कर रहे थे।
* इसी दौरान 5-6 बंदरों का झुंड दुकान में घुस आया और हमला बोल दिया।
* एक बंदर ने कमर पर काट लिया, वहीं गिरने से हाथ-पैर और पीठ में भी चोटें आई हैं।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
व्यापारी के शोर मचाने पर मंडी में मौजूद दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंचे और बंदरों को किसी तरह भगाया।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों की देखरेख में इलाज जारी है।
पालिका ने जताई गंभीरता, कार्रवाई का भरोसा
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि
“घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। बंदरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की जाएगी और जल्द ही प्रभावित इलाकों में अभियान चलाया जाएगा।”
घटना से जुड़े प्रमुख तथ्य —
बिंदु विवरण
पीड़ित आनंद प्रकाश अग्रवाल, बुजुर्ग व्यापारी
क्षेत्र पक्का बाग मंडी, हापुड़
हमलावर 5-6 बंदरों का झुंड
चोट कमर पर काटने का घाव, हाथ-पैर में भी लगी चोट
उपचार निजी अस्पताल में भर्ती
पालिका की प्रतिक्रिया बंदर पकड़ने की कार्रवाई जल्द
व्यापारियों में आक्रोश, पालिका से की कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद मंडी में कारोबार कर रहे अन्य दुकानदारों में रोष फैल गया है। उनका कहना है कि बंदरों की बढ़ती संख्या से आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं। यदि जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो वे नगर पालिका कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे।
0 Comments