Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ब्रजघाट में बड़ा हादसा टला: अस्थि विसर्जन के दौरान डूबा श्रद्धालु, गोताखोर ने बचाई जान


HALCHAL INDIA NEWS

ब्रजघाट। गंगा स्नान के दौरान सोमवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब अस्थि विसर्जन के लिए आया श्रद्धालु गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद गोताखोर ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते उसे बाहर निकाल लिया। घटना के बाद घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।



दिल्ली से परिवार के साथ आया था श्रद्धालु

दिल्ली के चंद्र विहार इलाके से आए सुमित अपने परिजनों के साथ ब्रजघाट स्थित गंगा तट पर अपने परिजन की अस्थियां विसर्जित करने आए थे। कर्मकांड पूरा करने के बाद जब वह गंगा स्नान कर रहे थे, तभी अचानक फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

गोताखोर ने दिखाई सतर्कता, बच गई जान

घटना स्थल के पास ही तैनात गोताखोर शौराज केवट ने पानी में हलचल और लोगों की चीख-पुकार सुनते ही बिना देरी किए नदी में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में उन्होंने सुमित को बाहर निकाल लिया। युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है।



गंगा का बढ़ा जलस्तर बना खतरा

स्थानीय पुरोहितों और घाट समिति से जुड़े लोगों के अनुसार, हाल ही में बारिश और गंगा के बढ़े जलस्तर के चलते घाट पर कई जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे स्नान के दौरान खतरा बढ़ गया है। पिछले पंद्रह दिनों में तीन डूबने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें कुल 13 लोगों को डूबने से बचाया गया।

प्रशासन की अपील: बैरिकेडिंग पार न करें श्रद्धालु

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने घाटों पर बैरिकेडिंग कर रखी है और नियमित रूप से लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है कि श्रद्धालु गहरे जल में न जाएं। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों को नजरअंदाज कर हादसों को न्योता दे रहे हैं।

“लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वे गहरे जल में न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। लापरवाही भारी पड़ सकती है।”

— पुलिस प्रशासन



श्रद्धालुओं से अपील:

स्नान के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें।

बच्चों व बुजुर्गों को अकेले गंगा में न उतरने दें।

घाट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

बैरिकेडिंग पार न करें।