Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द, कई ट्रेनें घंटों लेट


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश का असर रेल संचालन पर साफ नजर आने लगा है। रविवार को टनकपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया, जिससे यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा।



इसके अलावा नौचंदी एक्सप्रेस, पद्मावत, काशी विश्वनाथ, गरीब रथ और मेमू ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा। ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो से तीन घंटे की देरी से हापुड़ स्टेशन पहुंचीं। स्टेशन पर समय पर ट्रेन न मिलने से यात्रियों को इंतजार करते रहना पड़ा।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, बारिश के कारण ट्रैक की स्थिति कई स्थानों पर प्रभावित हुई है, जिसके चलते ट्रेनों की गति पर असर पड़ा है। हालात सामान्य होने तक कुछ ट्रेनों के संचालन में देरी की संभावना बनी हुई है।