Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नेत्र शिविर में 178 लोगों की जांच, 140 को मोतियाबिंद की आशंका


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जनसेवा के उद्देश्य से रविवार को रेलवे रोड स्थित तुलाराम धर्मशाला में एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मानव सेवा मिशन, हापुड़ द्वारा वरदान सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

शिविर के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने 178 लोगों की आंखों की जांच की, जिसमें से 140 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। चिकित्सकों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित केंद्र पर भेजने की व्यवस्था की है।



मिशन अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में पहुंचे सभी लोगों को निशुल्क दवाएं वितरित की गईं। इसके अलावा मरीजों को आंखों की देखभाल और समय-समय पर जांच कराने के प्रति भी जागरूक किया गया।

शिविर में स्थानीय लोगों की उपस्थिति और जागरूकता देखते ही बन रही थी। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि आगे भी ऐसे निशुल्क शिविर समय-समय पर लगाए जाएंगे।