Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बाबूगढ़ और हाफिजपुर में दो नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित, लाखों की लागत से होगा कार्य


हापुड़। क्षेत्रीय जनता को आवागमन में राहत देने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से बाबूगढ़ और हाफिजपुर में दो जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है। विभाग की ओर से दोनों परियोजनाओं के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह के अनुसार, निर्माण के बाद इन सड़कों से गुजरने वाले हजारों राहगीरों और वाहन चालकों को सुगमता मिलेगी।



इन मार्गों का होगा पुनर्निर्माण:

छपकौली जूनियर हाईस्कूल से नूरपुर काकोड़ी तक करीब 1 किलोमीटर लंबी सड़क, जिसकी अनुमानित लागत 68 लाख रुपये है।

यह मार्ग आगे चलकर बुलंदशहर जिले से भी संपर्क जोड़ता है, जिससे दो जिलों के निवासियों को लाभ मिलेगा।

हरसिंहपुर-शाहबुद्दीन मुख्य मार्ग से मीरपुर हरसिंहपुर तक की 1.29 किलोमीटर सड़क, जिसे 88 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा।

यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त है और यहां से प्रतिदिन चार हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। मौजूदा समय में सड़क की हालत काफी खराब है, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है।



लंबे समय से हो रही थी मांग

स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इन सड़कों के निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही थी। विभाग की ओर से अब इनकी स्वीकृति हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर कार्य को गति दी जाएगी।