HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से सवारियां ढोने वाले डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। रविवार को रोडवेज विभाग की टीम ने डिपो के बाहर सक्रिय डग्गामार चालकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अभियान चलाया और कई वाहनों को वहां से खदेड़ दिया।
गढ़ चौपला और उसके आस-पास के क्षेत्रों में लंबे समय से डग्गामार वाहनों का दबदबा बना हुआ था। ये वाहन रोडवेज बस अड्डे के सामने से यात्रियों को बिठाकर मेरठ समेत अन्य रूटों पर ले जाते हैं, जिससे राज्य परिवहन निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
कार्रवाई के बाद खाली हुआ चौपला
रविवार को एआरएम हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में रोडवेज कर्मियों ने डिपो के बाहर मोर्चा संभाला और कार्रवाई शुरू की। जैसे ही अवैध वाहन चालकों को विभागीय टीम की भनक लगी, तो अधिकांश वाहन कुछ ही पलों में गायब हो गए। कुछ चालकों को कड़ी चेतावनी देकर मौके से हटाया गया।
350 फेरे लगाने के बावजूद रोडवेज को घाटा
एआरएम के मुताबिक, गढ़ डिपो में इस समय 148 बसें पंजीकृत हैं, जिनमें से 110 बसें रोजाना लगभग 350 फेरे करती हैं। इसके बावजूद डग्गामार वाहनों की वजह से निगम को हर दिन करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
लगातार जारी रहेगा अभियान
रोडवेज अधिकारियों ने साफ किया कि राजस्व की हानि और यातायात अव्यवस्था को रोकने के लिए इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वे केवल मान्य परिवहन वाहनों का ही प्रयोग करें।
Social Plugin