HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को लगे जन आरोग्य मेलों में त्वचा विकार और खांसी से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। इसके अलावा बुखार, पेट संक्रमण, गले-कान में तकलीफ सहित अन्य रोगों से ग्रस्त मरीजों ने भी शिविरों में पहुंचकर उपचार कराया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि बदलते मौसम और लगातार हो रही बारिश के चलते फंगल इन्फेक्शन और स्कैबीज जैसी त्वचा संबंधी बीमारियों के मामले बढ़े हैं। मेलों में रैपिड जांच किटों के जरिए रोगों की पहचान कर मरीजों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं।
रोगवार आंकड़े इस प्रकार रहे:
त्वचा रोग – 240
खांसी – 130
बुखार – 90
कान और गले की समस्या – 55
हड्डी, आंख और पेट से जुड़ी समस्याएं – कई मामले
गर्भवती महिलाओं ने भी प्रसवपूर्व जांच कराई
मेलों में कुछ मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई, जबकि डेंगू का फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया। कई मरीजों ने टेली मेडिसिन सेवा के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श भी लिया।
2200 से अधिक लोगों ने कराया इलाज
जनपद के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेलों में कुल 2200 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। सीएमओ ने बताया कि विभाग का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक प्राथमिक चिकित्सा और परामर्श सेवाएं आसानी से पहुंचाई जाएं।
.jpg)

.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)



Social Plugin