HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। टेलीग्राम एप के माध्यम से पुराने नोटों का अवैध कारोबार करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के चितौली रोड पर छापा मारकर पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 78.50 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की खोजबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि चितौली रोड पर स्थित एक गोदाम में स्क्रैप फैक्ट्री के पास पुराने नोटों का अवैध कारोबार हो रहा है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने छापा मारा। जैसे ही आरोपियों को पुलिस देखी, वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र कुमार (नवी करीम मोहल्ला, हापुड़), शफीक अहमद (पीरबाउद्दीन, हापुड़), विकास उर्फ विक्की (राजीव विहार, हापुड़), अनल (धोबी वाली गली, हापुड़), रामअवतार (ग्राम गुरेर, मुरादाबाद) और हितेश उर्फ शालू (पंजाबी कॉलोनी, बिजनौर) शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों के साथ छह मोबाइल फोन, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी टेलीग्राम के जरिए संपर्क में रहते थे और लोगों से कमीशन या नए नोट का लालच देकर पुराने नोट जमा करते थे। कई बार वे धोखा देकर पैसे हड़प लेते थे, जबकि जमा किए नोट नेटवर्क के अन्य सदस्यों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों पर बैन लगा दिया गया था, बावजूद इसके आरोपी पुराने नोटों का अवैध कारोबार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की खोज कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके। मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin