Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

ब्रिटिश कालीन जिलादार भवन का होगा कायाकल्प, 1.06 करोड़ की लागत से शुरू हुआ जीर्णोद्धार कार्य


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली (हापुड़)। ब्रिटिश हुकूमत के दौर में बनाए गए ऐतिहासिक जिलादार भवन को अब नया जीवन मिलने जा रहा है। सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन परिसर में स्थित इस करीब 150 साल पुरानी इमारत के जीर्णोद्धार का कार्य शासन की मंजूरी के बाद प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए 1.06 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।



बताया गया कि वर्ष 1878 में निर्मित यह भवन तत्कालीन ब्रिटिश अधिकारियों के लिए बनाया गया था, जिसका उपयोग सिंचाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान आवासीय और प्रशासनिक कार्यों में होता था। समय के साथ यह भवन जर्जर हो चुका था और संरक्षण के अभाव में अपनी मूल पहचान भी खोने लगा था।

इसकी स्थिति को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने जीर्णोद्धार की योजना बनाकर प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण एजेंसी ने कार्य शुरू कर दिया है।



कर्मचारियों के लिए बनेंगे नए आवास

सिर्फ जिलादार भवन ही नहीं, बल्कि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए आधुनिक आवासीय इकाइयों का निर्माण भी इस परियोजना के तहत किया जाएगा। इससे विभागीय कार्य संचालन में सुविधा बढ़ेगी और भवन का उपयोग अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा।

स्थानीय निवासियों व इतिहास प्रेमियों ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।