हापुड़। उत्तरी भारत में जारी लगातार भारी बारिश के चलते पंजाब के कठुआ–माधौपुर रेलखंड में रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। इस क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे रेल संचालन अस्थायी रूप से बाधित हुआ है।
परिस्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को सितंबर माह में रद्द करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में हापुड़ स्टेशन पर ठहरने वाली सूबेदारगंज–ऊधमपुर एक्सप्रेस भी शामिल है।
इन तारीखों को नहीं चलेगी ट्रेन
22431 (सूबेदारगंज से ऊधमपुर)
👉 6, 9, 13, 16, 20, 23 और 27 सितंबर
22432 (ऊधमपुर से सूबेदारगंज)
👉 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 सितंबर
रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ट्रैक की स्थिति सामान्य होने तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
जम्मू जाने वाले यात्रियों को हुई असुविधा
हर सप्ताह दो बार चलने वाली यह ट्रेन हापुड़ सहित आसपास के यात्रियों के लिए जम्मू पहुंचने का प्रमुख साधन रही है। लेकिन अब यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग या ट्रेनें तलाशनी पड़ेंगी।
बारिश के कारण पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक जनजीवन प्रभावित हो गया है, और इसी के चलते रेलव मार्गों पर भी खतरे की स्थिति बनी हुई है।
रेलवे का बयान
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि “पंजाब में ट्रैक जलमग्न हो चुके हैं, जिससे ट्रेन संचालन संभव नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।”
यात्रियों के लिए सुझाव
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर से पुष्टि करें।
0 Comments