हापुड़ (बाबूगढ़)। प्राथमिक विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण सत्र के दौरान बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब हॉल की छत से प्लास्टर का बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ा। इस दौरान हॉल में मौजूद करीब 60 शिक्षक घबरा गए और वहां अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई।
बारिश के बीच कराया जा रहा प्रशिक्षण, शिक्षकों ने जताया विरोध
जानकारी के मुताबिक, जिले में शिक्षकों को एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बाबूगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में भी प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया था।
लगातार हो रही बारिश और बुधवार को स्कूलों में घोषित अवकाश के बावजूद शिक्षकों को बुलाए जाने पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि जब विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया, तो शिक्षकों का प्रशिक्षण भी स्थगित किया जाना चाहिए था।
प्लास्टर गिरते ही मचा हड़कंप
प्रशिक्षण के दौरान, अचानक छत का प्लास्टर गिरने से तेज आवाज हुई, जिससे हॉल में मौजूद शिक्षक घबरा गए और वहां भागमभाग की स्थिति बन गई। गनीमत रही कि कोई भी शिक्षक प्लास्टर की चपेट में नहीं आया।
प्रशासन ने लिया संज्ञान, प्रशिक्षण स्थल बदला गया
घटना की सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स, बेसिक शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के बाद बीईओ ने बताया कि हॉल के पिछले हिस्से में प्लास्टर गिरा था, दीवारों और छत की स्थिति सामान्य पाई गई है, लेकिन एहतियात के तौर पर अब शेष प्रशिक्षण सत्र गोयना गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किए जाएंगे।
शिक्षकों की मांग
शिक्षकों ने मांग की है कि बारिश के मौसम में पुराने भवनों में प्रशिक्षण या अन्य गतिविधियां आयोजित न की जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Social Plugin