HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच बुखार और वायरल संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 800 से अधिक मरीज बुखार की शिकायत लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने इनमें से कई मरीजों को डेंगू और मलेरिया की आशंका के चलते जांच के लिए नमूने भेजे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक डेंगू के 12 और मलेरिया के 10 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे अस्पतालों पर दबाव भी बढ़ गया है।
वायरल में दिख रहे डेंगू जैसे लक्षण
सीएचसी के फिजीशियन डॉ. अशरफ अली के अनुसार, वायरल फीवर के मरीजों में प्लेटलेट्स घटने, तेज बुखार, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। बुखार उतरने के बाद भी मरीजों को कई दिनों तक कमजोरी और बदन दर्द की शिकायत बनी रहती है।
डॉक्टरों का कहना है कि बीमारी से हर आयु वर्ग प्रभावित हो रहा है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बड़ी संख्या में बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
गले-कान के मरीज भी बढ़े
ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि बारिश के मौसम में गले और कान के संक्रमण वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों को भीगने से बचना, ठंडी चीजों से परहेज और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
जांच केंद्रों पर लंबी कतारें
सरकारी अस्पतालों के अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन सेंटर पर भी मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार, वायरल या डेंगू के लक्षण गंभीर होने पर मरीजों को विशेष जांचों के लिए भेजा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से रुके हुए पानी को हटाने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, और लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की अपील की है।
0 Comments