HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। पूर्वोत्तर रेलवे खंड में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण यात्रियों की रेल यात्रा प्रभावित हो रही है। गोरखपुर-गोंडा खंड पर तीसरी लाइन तथा गोरखपुर-आनंदनगर रेलखंड पर दोहरीकरण के लिए 27 सितंबर तक मेगा ब्लॉक लागू किया गया है। इसका असर विभिन्न ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हापुड़ रेलवे स्टेशन से जुड़ी कई ट्रेनें या तो निरस्त कर दी गई हैं या फिर वे अपने तय समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।
🚫 रद्द की गई ट्रेनें:
* सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौल से आनंद विहार): यह ट्रेन मंगलवार से 28 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
* चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस (बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार): ट्रेन बुधवार और बृहस्पतिवार को नहीं चलेगी।
* जनसाधारण एक्सप्रेस (सहरसा से आनंद विहार): यह ट्रेन 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
⏱️ देर से चलने वाली ट्रेनें:
* अवध असम एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से लालगढ़): यह ट्रेन 25 सितंबर को चार घंटे की देरी से चलेगी।
रेलवे विभाग के अनुसार, यह मेगा ब्लॉक रेल परिचालन को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी जरूर लें।
Social Plugin