Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

देवनंदनी अस्पताल में तीमारदारों से मारपीट का मामला, चार दिन बाद भी आरोपी बाहर


HALCHAL INDIA NEWS

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

हापुड़। गढ़ रोड स्थित देवनंदनी अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे पीड़ित पक्ष ने नाराज होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।



आईसीयू में बहन को रोका, विरोध करने पर परिजनों पर हमला

शक्तिनगर निवासी मोनू शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को उन्होंने अपने बीमार पिता को देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर लिया और करीब 23-23 हजार रुपये के दो इंजेक्शन मंगवाए गए। एक इंजेक्शन लगाए जाने के बाद भी मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।

इसके बाद मोनू की बहन अपने पिता को देखने आईसीयू में गई, लेकिन वहां मौजूद अस्पतालकर्मियों ने उसे जबरन बाहर निकालने की कोशिश की। जब उन्होंने और उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो तीन-चार युवकों ने लाठी, सरिया और लोहे के पाइप से हमला कर दिया।



हमले में तीन लोग घायल, मरीज की भी मौत

इस हमले में मोनू, उनकी पत्नी और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कुछ ही देर बाद अस्पताल में भर्ती पिता की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह पूरी घटना अस्पताल प्रशासन की लापरवाही और आक्रामक व्यवहार का नतीजा है।

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत

पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक किसी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया है। इस लचर कार्रवाई से नाराज होकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस का पक्ष

मामले में क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा का कहना है:

“घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”