Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मसौटा कट पर कार सवार परिवार से मारपीट, चार आरोपी गिरफ्तार

 


HALCHAL INDIA NEWS

महिलाओं से अभद्रता और गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस ने दी दबिश

पिलखुवा। नगर कोतवाली क्षेत्र के मसौटा कट पर बीते दिनों हुई मारपीट और महिलाओं से दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के समय कार में मौजूद परिवार के साथ मारपीट की गई थी और वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया था।



पहले युवक को पीटा, फिर कार रोककर किया हमला

जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर की शाम कुछ युवकों ने कलछीना गांव के एक युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद वहां से गुजर रही एक कार को रोककर उसमें सवार परिवार के सदस्यों को निशाना बनाया गया। आरोपियों ने कार में मौजूद महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की और कार को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया।

पहचान के आधार पर पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की। रविवार को पुलिस ने गालंद क्षेत्र निवासी निशांत, छोटू उर्फ हथौड़ा, शिवा और मोहित तोमर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।



सीओ ने बताया संवेदनशील मामला

सीओ अनीता चौहान ने बताया,

“घटना में महिलाओं के साथ अभद्रता और कार क्षति जैसे गंभीर आरोप सामने आए हैं। इसीलिए मामले को संवेदनशील मानते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।