HALCHAL INDIA NEWS
फर्जी नाम-पते का सहारा लेकर ले गया भगौने, परात व टब, अब तक नहीं लौटा सामान
गढ़मुक्तेश्वर (ब्यूरो)। शहर में धार्मिक आयोजन के नाम पर एक टेंट कारोबारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। स्याना रोड स्थित मंदिर में भंडारे की बात कहकर एक अज्ञात युवक ने टेंट हाउस से लाखों रुपये के बर्तन उठा लिए और फरार हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अज्ञात युवक ने मंदिर में भंडारे की बताई जरूरत
रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी पवन कुमार गुप्ता, कोतवाली रोड पर अपने घर के निचले हिस्से में टेंट की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर की सुबह करीब आठ बजे एक अजनबी युवक दुकान पर पहुंचा और खुद को स्याना मार्ग स्थित एक प्राचीन मंदिर में भंडारा आयोजित करने वाला बताया।
उसने कहा कि उसे भंडारे के लिए बड़े बर्तनों की जरूरत है। भरोसा दिलाने के लिए उसने फर्जी नाम और पता भी दर्ज कराया, जिसके बाद पवन कुमार ने उसे आठ बड़े भगौने, ढक्कन, परात और टब दे दिए।
न सामान लौटा, न भंडारा मिला
जब अगले दिन शाम तक युवक वापस नहीं आया तो पवन कुमार खुद मंदिर पहुंचे। वहां पूछताछ करने पर पता चला कि मंदिर परिसर में कोई भंडारा आयोजित ही नहीं हुआ था और न ही ऐसा कोई युवक वहां देखा गया।
पुलिस ने किया केस दर्ज, तलाश में जुटी टीमें
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया:
“मामले में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है। जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।”
Social Plugin