HALCHAL INDIA NEWS
फरीदाबाद पुलिस ने रात में की कार्रवाई, आरोपियों की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
गढ़मुक्तेश्वर। हरियाणा के फरीदाबाद जनपद में सराफा दुकान में हुए लाखों रुपये के सोने की चोरी के मामले में अब जखैड़ा गांव निवासी एक सुनार की संलिप्तता सामने आई है। फरीदाबाद पुलिस ने शनिवार देर रात गोपनीय ढंग से दबिश देकर सुनार को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई।
गिरफ्त में आ चुके हैं मुख्य आरोपी
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के मंडी थाना क्षेत्र में कुछ माह पूर्व एक सराफा दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के रहरवा गांव निवासी गुल्लू और शिब्बू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि चोरी का सारा सोना जखैड़ा रहमतपुर निवासी सुनार जितेंद्र सोनी को बेचा गया था। इसके बाद फरीदाबाद पुलिस ने इस सूचना के आधार पर कार्रवाई की योजना बनाई।
रात में गांव में दी दबिश, सुनार गिरफ्तार
शनिवार रात फरीदाबाद पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से जखैड़ा गांव में दबिश दी और सुनार को हिरासत में लेकर अपने साथ फरीदाबाद रवाना हो गई। पुलिस इस पूरे मामले में सुनार की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने दी आधिकारिक जानकारी
क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया:
"फरीदाबाद के मंडी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना के मामले में जखैड़ा के सुनार का नाम सामने आया था। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सुनार को गिरफ्तार किया गया है। फरीदाबाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।"
Social Plugin