HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों के तहत जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अब तक 11,765 डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान की जा चुकी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन नामों को जल्द ही मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, पूर्व में कराए गए प्राथमिक सत्यापन में 1.69 लाख संदिग्ध दोहराव वाले मतदाताओं की सूची प्राप्त हुई थी। इनमें से अब तक 43,710 मामलों का भौतिक सत्यापन पूरा कर लिया गया है। शेष पर कार्य तेजी से जारी है।
जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में जनपद में पंचायत चुनावों के लिए करीब 7.43 लाख मतदाता पंजीकृत हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची में पाया गया कि कई मतदाताओं के नाम, पिता का नाम और लिंग जैसे विवरण एक ही विकास खंड में दोहराए गए हैं।
ब्लॉकवार सत्यापन की स्थिति:
जिले में कुल 402 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) इस समय घर-घर जाकर सत्यापन कार्य में जुटे हैं। अब तक की स्थिति इस प्रकार है:
-
हापुड़ विकास खंड: 7284 मतदाता सत्यापित, 16.30% कार्य पूर्ण
-
धौलाना: 7587 मतदाता सत्यापित, 20.22% कार्य पूर्ण
-
सिंभावली: 13474 मतदाता सत्यापित, 58.62% कार्य पूर्ण
-
गढ़मुक्तेश्वर: 4177 मतदाता सत्यापित, 19.11% कार्य पूर्ण
29 सितंबर तक कार्य पूरा करने के निर्देश
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि अब तक 56 प्रतिशत घर-घर सर्वेक्षण कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य को 29 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश सभी बीएलओ और संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
प्रशासन का कहना है कि मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करना चुनाव की निष्पक्षता के लिए अत्यंत आवश्यक है।
Social Plugin