Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में वायरल बुखार का प्रकोप, 40 स्थानों पर मिला लार्वा, 15 मरीजों के सैंपल जांच को भेजे


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ । जिले में वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी पर इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। हर तीसरा मरीज बुखार, कमजोरी और बदन दर्द जैसी शिकायत लेकर पहुंच रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए जांच और रोकथाम अभियान तेज कर दिया है।

सोमवार को जिला स्वास्थ्य टीम ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में विशेष अभियान चलाकर 40 से अधिक स्थानों पर मच्छरजनित लार्वा बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं, 15 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जिनमें डेंगू और मलेरिया के लक्षण पाए जाने की आशंका है।



मौसम परिवर्तन से बढ़ा संक्रमण का खतरा

सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अशरफ अली ने बताया कि इस समय वायरल संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। मरीजों को बुखार के साथ बदन दर्द, भूख न लगना, थकान और मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो रही है। हालांकि, फिलहाल डेंगू और मलेरिया के केस सीमित हैं, लेकिन सतर्कता आवश्यक है।

अब तक डेंगू के 16, मलेरिया के 10 केस

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू के 16 और मलेरिया के 10 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा टाइफाइड और वायरल संक्रमण के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में सर्वे, एंटी लार्वा छिड़काव और जागरूकता कार्यक्रम चला रही है।

उन्होंने बताया कि बच्चों में वायरल के साथ छाती में जकड़न, खांसी और सांस लेने में दिक्कत की शिकायतें बढ़ रही हैं, जिन्हें नजरअंदाज न करें।