Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बिजली फॉल्ट से दिल्ली रोड उपकेंद्र की सप्लाई बाधित, हजारों उपभोक्ता रहे प्रभावित


HALCHAL INDIA NEWS 

हापुड़। दिल्ली रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में सोमवार को तकनीकी फॉल्ट के चलते आधे शहर की बिजली आपूर्ति अचानक बाधित हो गई। फॉल्ट की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक 20 हजार से अधिक घरों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को गर्मी और परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे दिल्ली रोड बिजलीघर में तकनीकी दिक्कत के कारण अर्जुन नगर, बैंक कॉलोनी, विवेक विहार, लज्जापुरी, राजीव विहार, पटेल नगर, आर्य नगर, आवास विकास, नवाजीपुरा, मजीदपुरा समेत दो दर्जन से अधिक कॉलोनियों में सप्लाई ठप हो गई। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य शुरू किया और करीब डेढ़ घंटे बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी।



स्वर्ग आश्रम बिजलीघर से जुड़े इलाकों में भी कटौती

इसी दिन स्वर्ग आश्रम रोड उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में भी करीब पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, यह कटौती आरडीएसएस योजना के अंतर्गत जर्जर लाइनों के बदले जाने के कारण हुई। लंबे समय तक बिजली न रहने से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली।

मंगलवार को भी रहेगी आंशिक कटौती

अधिशासी अभियंता अशीष कौशल ने बताया कि दिल्ली रोड उपकेंद्र पर तकनीकी सुधार के तहत टीपीएमओ (TPMO) को बदला जाना है। इस कारण मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को पहले ही सूचित कर दिया गया है।