HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। शारदीय नवरात्र का पहला दिन जिले के व्यापारियों के लिए शुभ साबित हुआ। पितृपक्ष के कारण बीते दिनों में बाजारों में सन्नाटा पसरा था, लेकिन नवरात्र के पहले ही दिन बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। ऑटोमोबाइल, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में खरीदारी ने रफ्तार पकड़ी, वहीं सराफा बाजार में ग्राहकों की संख्या अपेक्षा से कम रही।
व्यापारियों का अनुमान है कि पहले नवरात्र पर कई करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जिससे कारोबारी जगत में उत्साह का माहौल है।
वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
ऑटोमोबाइल क्षेत्र में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला। दिल्ली रोड स्थित टीवीएस शोरूम के संचालक आशीष त्यागी ने बताया कि नवरात्र की शुरुआत से पहले ही लोगों ने दोपहिया वाहनों की बुकिंग करा ली थी। पहले दिन लगभग 150 बाइक और स्कूटर डिलीवर किए गए। त्यागी का कहना है कि नवरात्र पूरे होने तक 300 से अधिक दोपहिया वाहनों की बिक्री का लक्ष्य है।
गढ़ रोड स्थित रोहन मोटर्स के जीएम मनोज चौधरी ने बताया कि पहले दिन ही 22 कारों की डिलीवरी की गई, जबकि बुकिंग का सिलसिला लगातार जारी है। उम्मीद है कि दशहरे तक 100 से अधिक कारों की बिक्री हो जाएगी।
अन्य वाहन एजेंसियों पर भी ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गई, जिससे साफ है कि लोग पर्व पर नई शुरुआत के लिए वाहन खरीदना शुभ मानते हैं।
सराफा बाजार में सतर्कता, धनतेरस का इंतजार
हापुड़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के अनुसार, महंगाई और सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण ग्राहक अभी बड़ी खरीदारी से बच रहे हैं। ज़्यादातर ग्राहक धनतेरस और दिवाली तक का इंतजार कर रहे हैं। अग्रवाल का कहना है कि बाजार में हल्की चाल जरूर रही, लेकिन बड़ी खरीद नहीं हो पाई।
कपड़ा कारोबार में हलचल, बढ़ी ग्राहकों की संख्या
गोल मार्केट के कपड़ा व्यापारी राकेश कुमार जैन ने बताया कि पितृ पक्ष के कारण जो बाजार ठंडा पड़ा था, वह पहले नवरात्र पर फिर से सक्रिय हो गया है। ग्राहकों की आवाजाही अच्छी रही और दिनभर दुकानों में रौनक बनी रही। कई दुकानदारों ने बिक्री में 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी दर्ज की।
📊 कारोबारियों को पर्वों से बड़ी उम्मीदें
स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि अगर नवरात्र की यह शुरुआत बनी रही तो दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस और दीपावली के मौके पर कारोबार नई ऊंचाई छू सकता है। अभी से त्योहारों की खरीदारी के लिए लोग जानकारी और बुकिंग में रुचि दिखा रहे हैं।
Social Plugin