Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रोडवेज बसों की लोकेशन नहीं मिल पा रही, यात्री हो रहे हैं परेशान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा यात्रियों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से बसों में लगाया गया व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम अब सिर्फ कागज़ों में सक्रिय है। ज़मीनी हकीकत यह है कि यात्रियों को अपनी यात्रा शुरू करने से पहले न बस की लोकेशन पता चलती है, न ही समय की जानकारी। ऐसे में कई बार बस छूटने या देरी से आने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



यात्रियों को डिपो तक लगाने पड़ रहे चक्कर

डिजिटल सुविधा का लाभ देने के लिए निगम ने जिस जीपीएस आधारित ट्रैकिंग सिस्टम की शुरुआत की थी, वह कुछ दिन तो ठीक चला, लेकिन अब सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है। इसके चलते यात्रियों को रोडवेज बसों के आने-जाने का कोई वास्तविक अपडेट नहीं मिल रहा। कई यात्रियों को तो समय की सही जानकारी के लिए डिपो आकर पूछताछ करनी पड़ रही है।

मोबाइल एप बना बेकार

परिवहन निगम ने एक मोबाइल एप भी जारी किया है, जिसमें बसों की रीयल टाइम स्थिति दिखनी थी। लेकिन बसों की जानकारी फीड न होने और ट्रैकिंग सिस्टम के निष्क्रिय होने के कारण यह एप भी काम नहीं कर रहा है।



जल्द सुधार का दावा

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि यूपीएसआरटीसी द्वारा विकसित मोबाइल एप में सभी डिपो की बसों की फीडिंग की जा रही है। तकनीकी टीम को निर्देश दिए गए हैं कि जो बसें ट्रैक नहीं हो रहीं, उन्हें सिस्टम में दोबारा जोड़ा जाए। उनका कहना है कि जल्द ही यह सुविधा फिर से शुरू की जाएगी।