Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नगर पालिका की बोर्ड बैठक में 25 करोड़ के विकास प्रस्तावों पर विचार

 


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नगर पालिका की आगामी बोर्ड बैठक इस माह के अंत तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जा सकती है। अधिकारियों ने इस बैठक के लिए करीब 25 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए हैं, जिन पर विस्तार से चर्चा होगी।

पिछली बैठक में विकास संबंधी प्रस्तावों को लेकर मतभेद के कारण कोई निर्णायक फैसला नहीं हो पाया था। उस दौरान केवल आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के टेंडर को मंजूरी दी गई थी, जबकि सड़क, नाली समेत कई निर्माण कार्य अधर में रह गए थे।



इस बार अधिकारियों ने पिछली बैठक में लंबित कार्यों के साथ 15वें वित्त आयोग से प्राप्त फंड और अन्य योजनाओं को जोड़कर प्रस्ताव तैयार किए हैं। इनमें लगभग 120 सड़कों, मुख्य नालों के निर्माण के साथ-साथ कूड़ा प्रबंधन के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की जमीन खरीदने का मामला भी शामिल है।

अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी विभागों को बैठक के एजेंडा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना है कि इस बैठक के बाद विकास कार्यों की गति को बढ़ावा दिया जाएगा।