Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो युवक जिला बदर


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। इसी क्रम में क्षेत्र में सक्रिय दो असामाजिक तत्वों को जिलाधिकारी के आदेश पर छह माह के लिए जिला बदर कर दिया गया है।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के बड़ौदा हिन्दुवान निवासी अनुज उर्फ पाकी और प्रशांत तोमर को लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया था। स्थानीय स्तर पर शांति व्यवस्था को लेकर इन दोनों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं।



पुलिस रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई

थाना पुलिस द्वारा तैयार की गई विस्तृत आख्या को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने यह कठोर कदम उठाया है। जिला बदर की इस कार्रवाई के तहत दोनों आरोपितों को छह महीने के लिए हापुड़ जनपद की सीमा से बाहर रहने का आदेश जारी किया गया है।

असामाजिक तत्वों को चेतावनी

प्रशासन की ओर से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीओ अनीता चौहान ने कहा कि जिले में अमन-चैन बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।